इंडोनेशिया में 3 ज्वालामुखी फटे, विमान सेवा प्रभावित

बुधवार, 3 अगस्त 2016 (17:12 IST)
जकार्ता। इंडोनेशिया में 3 ज्वालामुखी फटने से द्वीप समूह के कुछ इलाकों में अंधेरा छा गया, जिससे कुछ विमान सेवाओं पर असर पड़ा है।
बाली के निकट लोम्बोक द्वीप पर माउंट रिन्जानी, सुमात्रा द्वीप पर स्थित सिनाबंग ज्वालामुखी और मोलुकू द्वीप समूह में स्थित माउंट गामालामा बीते कुछ दिनों में ही फटे हैं। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है हालांकि 2 हवाई अड्डों पर हवाई यातायात जरूर बाधित हुआ है।
 
उत्तरी मालुका प्रांत की राजधानी तेरनाते में सुल्तान बाबुल्लाह हवाई अड्डा बुधवार को बंद रहा जबकि लोम्बोक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मंगलवार को कई घंटों तक बंद रहा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें