बाली के निकट लोम्बोक द्वीप पर माउंट रिन्जानी, सुमात्रा द्वीप पर स्थित सिनाबंग ज्वालामुखी और मोलुकू द्वीप समूह में स्थित माउंट गामालामा बीते कुछ दिनों में ही फटे हैं। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है हालांकि 2 हवाई अड्डों पर हवाई यातायात जरूर बाधित हुआ है।