बीजिंग। चीन के एक शीर्ष जनरल को पार्टी का अनुशासन तोड़ने के मामले में गिरफ्तार किया गया है और इस तरह वे राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार निरोधक अभियान में गिरफ्तार किए गए सबसे वरिष्ठ वर्तमान सैन्य अधिकारियों में शामिल हो गए हैं। इस अभियान ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आला अधिकारियों को हिलाकर रख दिया है।
अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा कि चीन के कुख्यात सुरक्षा अधिकारी झोउ यांगकांग के पूर्व सहयोगी वांग को गुरुवार को सिचुआन प्रांत के चेंगदू में अनुशासन निरीक्षक ने गिरफ्तार किया। खबर के अनुसार वांग के खिलाफ आरोप अभी स्पष्ट नहीं हैं लेकिन पार्टी अनुशासन तोड़ना चीन में भ्रष्टाचार के लिए सामान्य आधार है। (भाषा)