सीरिया के अल बाब में बम हमला, 41 लोगों की मौत

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (21:08 IST)
बेरूत। सीरिया में अल बाब शहर के समीपवर्ती गांव में तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों के एक सुरक्षा नाके पर शुक्रवार को एक इस्लामिक स्टेट से जुड़े आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। इनमें 35 नागरिक और 6 विद्रोही शामिल हैं। एक युद्ध पर्यवेक्षक ने यह जानकारी दी है।
ब्रिटेन स्थित सीरियाई ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स से जुड़े एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में कई लोग घायल हुए हैं। पर्यवेक्षक ने बताया कि गुरुवार को भी अल बाब में एक बारूदी सुरंग की चपेट में आकर तुर्की समर्थित कई विद्रोही मारे गए थे।
 
गौरतलब है कि गुरुवार को तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने इस्लामिक स्टेट को अल बाब शहर से खदेड़ा था, जो इनका काफी मजबूत गढ़ माना जाता रहा है। समीपवर्ती काबासिन और अल बेजाह शहर पर भी आईएस का कब्जा है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें