ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के सैन्य बलों ने इजरायल से जुड़े एक मालवाहक जहाज को शनिवार को जब्त कर लिया जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस जहाज पर 17 भारतीय नागरिक भी मौजूद हैं। समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने यह खबर दी है। अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए जहाज के संबंध में अधिक जानकारी जारी किए जाने की आशा है।
खबरों के मुताबिक कब्जे में लिया जहाज, जिसका नाम ‘एमएससी एरीज़’ है, पुर्तगाल के झंडे के नीचे संचालित होता है। यह लंदन स्थित कंपनी ‘ज़ोडियाक मैरीटाइम’ से जुड़ा है और इसका स्वामित्व इज़राइली अरबपति इयाल ओफ़र के पास है।