इराक के संयुक्त ऑपरेशन कमान ने एक बयान में कहा कि दाएश आतंकी संगठनों ने हमारे बलों की बढ़त को रोकने के लिए रासायनिक सामग्री से भरे गोले का इस्तेमाल किया लेकिन इसका सीमित असर हुआ। आईएस को अरबी में 'दाएश' कहा जाता है। सैन्य कमान ने कहा कि शनिवार को हुए हमले में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन सुरक्षाकर्मी कुछ हद तक जख्मी हो गए। (भाषा)