आईएस का इराकी बलों पर रासायनिक हथियार से हमला

सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (08:22 IST)
बगदाद। इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन ने मोसुल पर फिर से कब्जा जमाने के अभियान में इराकी सुरक्षा बलों पर रासायनिक हथियार से हमला किया है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
 
आईएस समय-समय पर हमले के लिए रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करता है लेकिन सैन्य अभियानों पर इसका असर कम ही होता है, बल्कि जिहादियों के बम और गोलीबारी के हमले ज्यादा घातक होते हैं।
 
इराक के संयुक्त ऑपरेशन कमान ने एक बयान में कहा कि दाएश आतंकी संगठनों ने हमारे बलों की बढ़त को रोकने के लिए रासायनिक सामग्री से भरे गोले का इस्तेमाल किया लेकिन इसका सीमित असर हुआ। आईएस को अरबी में 'दाएश' कहा जाता है। सैन्य कमान ने कहा कि शनिवार को हुए हमले में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन सुरक्षाकर्मी कुछ हद तक जख्मी हो गए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें