आईएस ने ब्रिटिश बंधक का एक और वीडियो जारी किया

सोमवार, 27 अक्टूबर 2014 (12:20 IST)
लंदन। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने करीब 2 साल पहले बंधक बनाए गए एक ब्रिटिश फोटो पत्रकार का नया वीडियो जारी किया है।

वीडियो में 43 वर्षीय जॉन कैंटली एक संदेश पढ़ते नजर आ रहे हैं जिसमें वे बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत पर ब्रिटेन और अमेरिका के रवैए की आलोचना कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि वे लिखित संदेश पढ़ रहे हैं।

यह पत्रकार उस कथित ई-मेल को पढ़ते नजर आ रहे हैं जिनका आदान-प्रदान आईएस और बंधकों के परिवारों के बीच हुआ था।

इस वीडियो के जारी होने से कुछ दिनों पहले ही उनके 80 वर्षीय पिता पॉल कैंटली की न्यूमोनिया संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गई।

यह वीडियो साढ़े 6 मिनट का है। उनके पिता ने मौत से पहले अस्पताल से एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने अपने पुत्र को रिहा करने का आग्रह किया था।

जॉन की बहन जेसिका ने अपने भाई की रिहाई के लिए आतंकवादियों के साथ सीधी बातचीत की अपील की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें