हमास के हमले में क्या है ईरान की भूमिका, क्या बोला अमेरिका?

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (08:58 IST)
Israel Hamas war : इजराइल पर हमास के हाल के आतंकवादी हमले में ईरान की भूमिका के बारे में अमेरिका ने एक बड़ा बयान दिया है। उसने दावा किया कि आतंकवादी समूह की सैन्य शाखा के लिए वित्त पोषण में व्यापक तौर पर ईरान की मिलीभगत है।
 
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा कि हमने शुरुआत से कहा है कि ईरान की व्यापक तौर पर इस हमले में मिलीभगत है क्योंकि उन्होंने हमास की सैन्य शाखा को भारी-भरकम वित्त पोषण दिया है। उन्होंने प्रशिक्षण मुहैया कराया, हमला करने की क्षमताएं मुहैया कराई, सहयोग दिया और वे वर्षों से हमास के साथ संपर्क में हैं।
 
सुलिवान ने कहा कि इन सभी चीजों ने उस घटना में भूमिका निभाई है जो हमने देखी है। अभी इस सवाल पर कि क्या ईरान को इस हमले के बारे में पहले से पता था या उसने योजना बनाने में मदद की या इस हमले का निर्देश दिया, तो अभी हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। हम इस सवाल के बारे में अपने इजराइली समकक्षों से नियमित आधार पर बात कर रहे हैं।
 
सुलिवान ने कहा कि अमेरिका अपनी खुफिया एजेंसियों से इस बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है कि क्या उनके पास इस बारे में कोई सूचना है। अगर कोई जानकरी मिलती है तो मैं आपके साथ साझा करूंगा।
 
गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को इजराइल पर हमले शुरू कर दिए थे जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा में हवाई हमले किए जिसमें 1500 से ज्यादा हमास आतंकी मारे जा चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी