बांग्लादेश में बम धमाके, 6 की मौत

रविवार, 26 मार्च 2017 (10:03 IST)
ढाका। बांग्लादेश में आतंकवादियों के ठिकानों के निकट हुए 2 बम धमाकों में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 
 
सिलहेट पुलिस प्रवक्ता जेदान अल मूसा ने कहा कि 2 विस्फोट की घटना में 2 पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। पहला विस्फोट आतंकवादियों के ठिकाने और दूसरा एक इमारत के सामने हुआ है। 
 
उन्होंने बताया कि इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल हो गए जिसमें अधिकतर लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें कई सेना और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। यह विस्फोट तब हुआ, जब सुरक्षाबल आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों पर कार्रवाई कर रहे थे। 
 
निगरानी सेवा साइट ने इस्लामिक स्टेट की समाचार समिति 'अमाक' के हवाले से बताया कि सिलहेट में शनिवार को सुरक्षाबलों पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। उसके बाद सेना के कमांडो ने इस्लामिक स्टेट के इस ठिकानों पर हमला शुरू किया था। इससे पहले गत वर्ष जुलाई में कैफे पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट ने ली थी जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकतर विदेशी नागरिक थे। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें