आईएस की दरिंदगी! महिला को पहले भूखा रखा फिर खिलाया उसी के बेटे का मांस...

Webdunia
गुरुवार, 29 जून 2017 (14:24 IST)
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन आईएस ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए एक यजीदी महिला को तीन दिन तक भूखा रखा और फिर उसी के 1 साल के बच्‍चे को पकाकर चावल के साथ उसी के सामने परोस दिया। यह सनसनीखेज दावा इराकी सांसद वियान डकहिल ने एक साक्षात्कार में किया।  
 
डकहिल ने एक साक्षात्कार में कहा कि एक महिला जिसे हमने आईएस के चंगुल से छुड़ाया, को तीन दिन तक बिना खाना-पानी के कैद में रखा गया। उसके बाद, आतंकी उसके लिए प्‍लेट में चावल और मांस लेकर आए। महिला भूखी थी इसलिए वह जो मिला, खा गई। जब उसका पेट भर गया तो आतंकियों ने उससे कहा, ‘हमने तुम्‍हारे 1 साल के बेटे को छीन लिया था, उसे पकाया और वही तुमने अभी खाया।'
 
डकहिल ने कहा कि एक 10 साल की छोटी बच्‍ची का उसके पिता और पांच बहनों के सामने बलात्‍कार किया गया। जब आईएस ने करीब तीन साल पहले उत्‍तरी ईराक को अपने कब्‍जे में लिया, तो अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के खिलाफ नरसंहार किया। इराक की अधिकतर अल्‍पसंख्‍यक आबादी उत्‍तरी इराक में मुख्य रूप से सिंजर के चारों तरफ रहती है। इस इलाके को अब आईएस-विरोधी ताकतों ने अपने कब्‍जे में ले लिया है, मगर लड़ाई के चलते यह इलाका बड़े पैमाने पर ध्‍वस्‍त हो चुका है।
 
आईएस यजीदियों को, जो कि न ही अरब, न ही मुस्लिम होते हैं, शैतान के पुजारियों की तरह समझता है। आतंकियों ने ईराक में हजारों यजीदियों की हत्‍या कर दी है और महिलाओं और बच्‍चों को यौन गुलाम बनाकर रख लिया।
 
इस वीडियो को यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। इसमें घटना बयां करते हुए इराकी सांसद रोती हुई दिखाई दे रही है। 
अगला लेख