इस्लामिक स्टेट ने 3000 लोगों को बंधक बनाया

शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (14:50 IST)
जेनेवा। इराक में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अपना घर छोड़कर भाग रहे 3000 ग्रामीणों को पकड़ लिया और उनमें से 12 को गोली मार दी। 
 
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के आयोग के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आयोग को मिली रिपोर्ट के अनुसार किरकुक जिले के 3000 विस्थापित किरकुक शहर जाने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने उन्हें घेर लिया और उनमें से 12 को गोलियों से उड़ा दिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें