मुस्लिम समूह 'काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस' (केयर) के आंकड़ों के अनुसार ऐसी कई घटनाएं हो रही हैं, जहां सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) अधिकारियों पर मुसलमानों को विशेष रूप से चिन्हित किए जाने के आरोप लगे हैं।
समूह ने कहा कि जनवरी से मार्च 2017 तक सीबीपी से संबंधित 193 मामले दर्ज किए गए तथा 27 जनवरी को ट्रंप द्वारा कुछ मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के आने पर रोक लगाने संबंधी शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद से 181 मामले प्रकाश में आए। उसने कहा कि पिछले साल के शुरुआती 3 महीनों में इस तरह के सिर्फ 17 मामले दर्ज किए गए थे। (भाषा)