ईरान की समाचार एजेंसी फार्स ने कहा कि ईरानी शहर इसाफान के एक हवाई अड्डे पर विस्फोटों की आवाज सुनी गई, लेकिन कारण का तुरंत पता नहीं चला। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी हवाई क्षेत्र में कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया है।
दरअसल ईरान के दमिश्क स्थित दूतावास पर हमला हुआ था। इसमें ईरानी सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत 7 लोगों की मौत हुई थी। ईरान ने इस हमले का आरोप इसराइल पर लगाया था। इसी हमले के जवाब में ईरान ने इसराइल पर हमला किया था। हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इसराइल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे।