IDF ने रोका सैन्य ऑपरेशन, उत्तरी गाजा खाली करने के लिए दिए 3 घंटे (Live Updates)
रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (13:13 IST)
Israel Hamas war : इसराइल हमास युद्ध का आज 9वां दिन है। इसराइस ने लोगों से गाजा खाली करने को कहा है वहीं हमास के लड़ाके लोगों को गाजा छोड़ने से रोक रहे हैं। युद्ध से जुड़ी हर जानकारी...
01:12 PM, 15th Oct
इसराइल डिफेंस फोर्स ने रोका सैन्य ऑपरेशन। उत्तरी गाजा को खाली करने के लिए दिया 3 घंटे का समय। लोगों को गाजा के दक्षिणी हिस्से में जाने का आदेश।
तेल अवीव से कुल 471 भारतीयों को लेकर दो विमान रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। इनमें से एक उड़ान एअर इंडिया और दूसरी उड़ान स्पाइस जेट की थी।
12:36 PM, 15th Oct
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-युद्ध शुरू होने के बाद से 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए। यह गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए सबसे घातक युद्ध बन गया है।
10:44 AM, 15th Oct
गाजा में इसराइली हमले में हमास का एक और कमांडर ढेर। हमास का शीर्ष कमांडर बिलाल अल केदरा मारा गया। इसराइली सेना ने जिहाद परिषद का मुख्यालय उड़ाया।
10:04 AM, 15th Oct
इसराइली सेना ने कहा कि दुनिया को यह जानने की जरूरत है कि हम हमास के साथ युद्ध में हैं, गाजा के लोगों के साथ नहीं। हमास अपनी सुरक्षा के लिए अपने नागरिकों को दक्षिणी गाजा में स्थानांतरित होने से बलपूर्वक रोक रहा है।
09:03 AM, 15th Oct
Operation Ajay : इसराइल-हमास संघर्ष के बीच इसराइल छोड़ने के इच्छुक 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था शनिवार को एक विशेष उड़ान से पहुंचा। अब तक कुल 644 भारतीय नागरिकों की इसराइल से निकासी हो चुकी है।