इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ के दामाद की हत्या का दावा किया। इसके साथ ही, इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद, हसन जाफर अल-कासिर की मौत का भी दावा किया है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में अल-कासिर की मौत हुई। इस हमले में उसके साथ 2 और लोग भी मारे गए।
गुटेरेस के इजराइल दौरे पर रोक : ईरान के हमले के बाद, इजराइल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के इजराइल दौरे पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि गुटेरेस ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
चरम पर तनाव : लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच बढ़ता तनाव क्षेत्र में शांति के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। ईरान और इजराइल के बीच जारी मिसाइल हमले भी इस तनाव को और भड़का रहे हैं, जिससे निकट भविष्य में हालात और गंभीर हो सकते हैं।