लोंबार्डी इलाके के एक क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि फिप्रोनिल पाए जाने के बाद मिलान में फ्रोजेन ऑमलेट की एक खेप को बाजार से हटा दिया गया है। इन ऑमलेट की आपूर्ति जर्मनी की कंपनी कगेर द्वारा की गई थी तथा इनका वितरण एक इतालवी कंपनी कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस खेप की 127 यूनिट को बाजार से हटाया गया है जबकि 117 यूनिट पहले ही बिक चुकी थीं।
उल्लेखनीय है कि कीटनाशक युक्त अंडे यूरोप के 17 देशों में पासे जा चुके हैं। इस प्रकरण की शुरुआत अगस्त में हुई थी। हांगकांग में इस तरह के अंडे पाए जा चुके हैं। इस सिलसिले में यूरोपीय संघ अगले महीने आपात बैठक करने वाला है। यूरोप में इसके कारण अब तक लाखों अंडे बाजार से हटाये जा चुके हैं तथा कई पॉल्ट्री फॉर्म बंद किए जा चुके हैं।