अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजधानी टोकियो से 230 किलोमीटर दूर पश्चिमोत्तर में 44, 500 की आबादी वाले इटोइगावा शहर के आवासीय इलाके में सुबह आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकलों सहित बचावकर्मी मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने में सहायता के लिए सेना को भी बुलाया गया।