अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का ऐसा जवाब देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की नौबत न आए। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भारत के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में सहयोग करेगा।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने फॉक्स न्यूज के स्पेशल रिपोर्ट विद ब्रेट बेयर शो में एक इंटरव्यू में कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत इस आतंकी हमले का जवाब ऐसे देगा, जिससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान, अगर वे (पहलगाम आतंकी हमले) इसके लिए जिम्मेदार हैं तो भारत के साथ सहयोग करे ताकि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को पकड़ा और निपटाया जा सके।
वेंस ने इस हमले पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी फॉक्स न्यूज के साथ दिए एक इंटरव्यू में की, पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। यह हमला उस समय हुआ था जब वेंस और उनका परिवार चार दिन की भारत यात्रा पर थे। हमले के तुरंत बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना जताई थी।