'जिहादी जॉन' का खात्मा : प्लानिंग महीनों की, खात्मा मिनटों में

शनिवार, 14 नवंबर 2015 (19:27 IST)
आईएसआईएस का खतरनाक आतंकवादी जिहादी जॉन अन्तत: मारा गया। जॉन बेरहमी से लोगों के सिर काटने के लिए कुख्यात था। यह आतंकवादी लंबे समय से पश्चिमी देशों के निशाने पर था। आखिर जिहादी जॉन का खात्मा कैसे हुए, यही जानते हैं। 
 
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी-ब्रिटिश सेना की जिस मिसाइल ने बिजली की सी गति से 'जिहादी जॉन' और उसके एक साथी का काम तमाम कर दिया, उसके पीछे महीनों की तैयारी थी।  
 
गुरुवार की आधी रात को किए गए इस हमले से दो अमेरिकी एमक्यू-9 रीपर ड्रोन और एक ब्रिटिश एमक्यू-9 क्रूस्ड रक्का के आसमान में सक्रिय थे और इस्लामी स्टेट की तथाकथित खिलाफत की राजधानी (रक्का) पर मौके की तलाश में थे। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि विमानों के कंट्रोलर्स ने कहा कि बाहर से आकर दो लोग एक कार में आकर बैठे हैं।  
 
उन्हें इस बात का पक्का भरोसा था कि इनमें से एक मोहम्मद एमवाजी था जोकि विदेशी बंधकों की हत्याएं करने वाला मुख्य नायक था और जिसने सबसे पहले अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोली की गला काटकर हत्या की थी।
 
सिर से लेकर पैर तक काली ड्रेस में छिपा एमवाजी अपने ब्रिटिश लहजे में बोलता था और 'जिहादी जॉन' के तौर पर उसकी पहचान थी। नृशंस तरीके से हत्याएं करने के लिए वह अमेरिकी और ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों के निशाने पर था। अमेरिकी अधिकारियों का कहना था कि एमवाजी को निशाना बनाए जाने से महीनों पहले तक आसमान से उस पर निगाह रखी जा रही थी। महीनों से अमेरिकी सेना को उसकी गतिविधियों और उसके होने के स्थान की गोपनीय जानकारी एकत्र की जा रही थी।  
 
अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि हमले से कुछेक दिनों पहले एमवाजी को रक्का के आसपास घूमते पाया गया था। वह अपनी पत्नी से मिलने के लिए उसके घर गया था और बाद में इस्लामिक स्टेट के मीडिया ऑपरेशंस सेल के दफ्तर में पहुंचा था। अमेरिका और ब्रिटिश ऑपरेशन जल्दी से पूरा कर लिया गया और उसकी कार को ‍निशाना बनाकर दो मिसाइल दागे गए। शुक्रवार को ही अमेरिका ने कह दिया था कि एमवाजी का खात्मा हो चुका है लेकिन इस बात की अंतिम तौर पर पुष्टि होने में थोड़ा समय लगेगा।   
 
अपनी पहचान न उजागर करने की शर्त पर एक अमेरिकी अधिकारी का कहना था 'हम इस बात को लेकर सौ फीसदी आश्वस्त थे कि मारा गया शख्स जिहादी जॉन ही था।' वह अपने बंधकों को अपने साथ टेंगो डांस करने के लिए मजबूर करता था। लेकिन अब कोई ऐसा करने का साहस नहीं करेगा क्योंकि इस मिसाइल हमले में एमवाजी का हर निशान भी पूरी तरह से मिटा दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें