इसराइल के खिलाफ 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद दोनों पक्षों में नए सिरे से संघर्ष छिड़ गया है, जिसमें अब तक 1,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल ने 2007 से फलस्तीन पर शासन कर रहे हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है।
इसराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा में सुरक्षा व्यवस्था बदलने के लिए पिछले हफ्ते एक योजना पेश की थी, जिसका आशय हमास को हटाने से समझा जा रहा है। उन्होंने कहा था कि योजना तीन चरणों में तैयार की गई है और इसराइली रक्षा बल (IDF) पहले चरण के तहत हवाई हमले कर रहे हैं।