क्या गाजा पर जमीनी हमले करेगा इसराइल, बाइडन ने दिया बड़ा बयान

बुधवार, 25 अक्टूबर 2023 (10:13 IST)
Israel Hamas war : गाजा में इसराइल की संभावित जमीनी कार्रवाई से जुड़ी खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इसराइली अपने फैसले खुद ले सकते हैं। बाइडन ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ तस्वीर खिंचवाने के दौरान एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया था कि क्या आप इसराइल पर जमीनी आक्रमण टालने का दबाव बना रहे हैं? जवाब में उन्होंने कहा कि इसराइली अपने फैसले खुद ले सकते हैं।
 
इसराइल के खिलाफ 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह हमास के अप्रत्याशित हमले के बाद दोनों पक्षों में नए सिरे से संघर्ष छिड़ गया है, जिसमें अब तक 1,400 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इजराइल ने 2007 से फलस्तीन पर शासन कर रहे हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है।
 
इसराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा में सुरक्षा व्यवस्था बदलने के लिए पिछले हफ्ते एक योजना पेश की थी, जिसका आशय हमास को हटाने से समझा जा रहा है। उन्होंने कहा था कि योजना तीन चरणों में तैयार की गई है और इसराइली रक्षा बल (IDF) पहले चरण के तहत हवाई हमले कर रहे हैं।
 
गैलेंट ने कहा था कि हवाई हमले के बाद जमीनी कार्रवाई की जाएगी और अंततः गाजा में सुरक्षा व्यवस्था बदल दी जाएगी। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी