Joe Biden pardoned: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने 4 भारतीय-अमेरिकियों सहित लगभग 1500 लोगों को क्षमादान दिया। क्षमादान पाने वाले ये 4 भारतीय अमेरिकी हैं- मीरा सचदेव, बाबूभाई पटेल, कृष्णा मोटे और विक्रम दत्ता। बाइडन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेरिका, संभावना और दूसरा मौका देने के वादे पर बना है।
दिसंबर 2012 में डॉ. मीरा सचदेव को मिसिसिपी के एक कैंसर सेंटर में धोखाधड़ी करने के जुर्म में 20 साल की सजा सुनाई गई थी और उन्हें करीब 82 लाख अमेरिकी डॉलर वापस करने का आदेश दिया गया था। अब वे 63 वर्ष की हैं। बाबूभाई पटेल को 2013 में स्वास्थ्य सेवा में धोखाधड़ी तथा अन्य अपराधों के लिए 17 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। कृष्णा मोटे (54) को 2013 में मादक पदार्थ से संबंधित मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। विक्रम दत्ता (63) को जनवरी 2012 में मैनहट्टन संघीय अदालत ने 235 महीने की जेल की सजा सुनाई थी।(भाषा)