बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय का उत्पीड़न : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के कथित उत्पीड़न के विरोध में भारतीय अमेरिकियों ने पिछले कुछ हफ्तों में व्हाइट हाउस के सामने, शिकागो, न्यूयॉर्क, डेट्रायट, ह्यूस्टन और अटलांटा समेत कई शहरों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया और मार्च निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति बाइडन से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी कथित अत्याचार को रोकने में मदद करने की अपील की।
इससे पहले भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध समिति के सदस्यों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान देने का आग्रह किया।(भाषा)