Ajay Banga: वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा है कि विश्व बैंक के नए प्रमुख अजय बंगा (Ajay Banga) एक परिवर्तनकारी शख्सियत साबित होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान में विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार के साथ काम करेंगे। बंगा अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ भी काम कर चुके हैं।
बाइडन ने कहा कि अजय बंगा परिवर्तनकारी शख्सियत साबित होंगे, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान में विशेषज्ञता, अनुभव और नवाचार के साथ काम करेंगे। विश्व बैंक के नेतृत्व तथा पक्षकारों के साथ मिलकर वे संस्थान को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि अजय लोकोपकार के साथ ही निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों को साथ लाने में अहम भूमिका निभाएंगे ताकि उन्नत अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी आधारभूत बदलाव हो सकें और यह इस वक्त की जरूरत भी है। वित्तमंत्री जेनेट एलेन ने कहा कि बंगा विश्व बैंक को आगे बढ़ाने के प्रयासों में अहम भूमिका निभाएंगे। इस पद के लिए बंगा को बाइडन ने ही नामित किया था।
इसके पहले वे अमेरिकन रेडक्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डाऊ इंक के निदेशक मंडल का भी हिस्सा रह चुके हैं। वे अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी मंच के संस्थापक ट्रस्टी और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के समय गठित साइबर-सुरक्षा आयोग के सदस्य के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।(भाषा)