उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन अपने क्रूर फैसलों के कारण सुर्खियों में रहता है, लेकिन किम ने जनता से माफी मांगी है। इतना ही नहीं, तानाशाह की आंखों में आंसू भी आ गए। कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किम जोंग उन ने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती मानते हुए जनता से माफी मांगी है।
खबरों के अनुसार किम जोंग उन ने अपनी पार्टी की 75वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित करते हुए जनता से माफी मांगी है। संबोधन के दौरान किम जोंग उन को भावुक होकर अपने आंसू पोंछते हुए भी देखा गया। अखबार 'द गार्जियन' की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग ने कोरोना महामारी की मुश्किल परिस्थितियों में नाकाम रहने को लेकर माफी मांगी।