शिखर वार्ता में किम के प्रदर्शन की उत्तर कोरिया ने की सराहना

बुधवार, 13 जून 2018 (17:00 IST)
प्योंगयांग। सत्तारुढ़ वर्कर्स पार्टी के अखबार के पहले पन्ने पर छाई तस्वीरों में कुछ ऐसा था जिसकी उत्तर कोरिया के लोगों ने कुछ महीने पहले तक कल्पना भी नहीं की होगी। इनमें उनके नेता किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाते दिख रहे थे।


प्योंगयांग से आई पहली खबरों में इसे दोनों देशों के बीच नए संबंधों की शुरुआत बताया गया कि उन देशों के बीच जो तकनीकी रूप से अभी भी युद्ध की कगार पर हैं। इनमें उत्तर कोरिया के लोगों को यह बात जोर देकर बताई गई कि ट्रंप, तनाव दूर करने की दिशा में वार्ता जारी रहने तक उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास बंद करने की किम की मांग मान गए हैं।

इनमें यह भी कहा गया कि जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ेगी वे पाबंदियों को दूर करते जाएंगे। उत्तर कोरिया की सरकारी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने नेताओं के सम्मेलन के बारे में इस तरह बयां किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बात कि सराहना की कि कोरिया प्रायद्वीप में शांति और स्थिरता का माहौल तैयार किया गया।

कुछ महीनों पहले तक जहां सशस्त्र संघर्ष का गंभीर खतरा था, वहीं हमारे अमनप्रिय सम्मानित नेता ने इस साल की शुरुआत से शांति के लिए सक्रियता से कदम उठाने शुरू किए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी