प्योंगयांग से आई पहली खबरों में इसे दोनों देशों के बीच नए संबंधों की शुरुआत बताया गया कि उन देशों के बीच जो तकनीकी रूप से अभी भी युद्ध की कगार पर हैं। इनमें उत्तर कोरिया के लोगों को यह बात जोर देकर बताई गई कि ट्रंप, तनाव दूर करने की दिशा में वार्ता जारी रहने तक उत्तर कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास बंद करने की किम की मांग मान गए हैं।