बड़ी खबर, कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पिटीशन से किया इंकार, कॉन्सुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान

बुधवार, 8 जुलाई 2020 (14:01 IST)
इपाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान सरकार ने दूसरी बार भारत को मामले में काउंसलर एक्सेस का प्रस्ताव दिया है। इस बीच यह भी खबरेें है ‍कि जाधव ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से इंकार कर दिया है।
 
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आई खबरों के अनुसार, पाक ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर ऐक्सेस देने का फैसला किया है। इस बीच जाधव ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से इंकार कर दिया है।
 
अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को पहली बार कॉन्सुलर एक्सेस दिया था, लेकिन सितंबर 2019 में उसने दुबारा कॉन्सुलर एक्सेस देने से मना कर दिया था।
 
पहली बार कुलभूषण को इससे पहले 2 सितंबर कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था और भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने उनसे मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद भारत ने बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव पर गलतबयानी करने के लिए काफी दबाव बना रहा है। तब भारत ने एक बार फिर से कॉन्सुलर एक्सेस की मांग की थी जिससे अब पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था।
 
कुलभूषण जाधव पाकिस्तान ने साल 2016 से कैद कर रखा है। पाकिस्तान का आरोप है कि कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान की जासूसी की है, जबकि भारत ने इससे इंकार किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी