एक्जॉन मोबिल ने शुक्रवार को बताया कि पश्चिमी अफ्रीकी देश के सबसे बड़े कच्चे तेल के ग्रेड 'क्वा आइबो क्रूड' की एक पाइपलाइन की ड्रिलिंग रिग क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण वहां उत्पादन रोकना पड़ा जिससे कंपनी को नाइजीरिया के आर्थिक संकट में इजाफा होने की आशंका है। कंपनी ने खुद को कॉन्ट्रैक्चुअल एक्सपोर्ट ऑब्लिगेशन से बचाने के लिए इसे एक अप्रत्याशित घटना घोषित किया है।
पिछले हफ्ते ही शेवरॉन के एक प्लेटफॉर्म और एक पाइपलाइन पर हमला हुआ था जिसके कारण नाइजीरिया का तेल उत्पादन पहले से घटकर 20 साल के निचले स्तर यानी प्रस्तावित 22 लाख बैरल प्रतिदिन की अपेक्षा 16 लाख बैरल प्रतिदिन से भी कम हो गया। इसकी वजह से बुधवार को बोनी लाइट क्रूड पर शेल को अप्रत्याशित घटना की घोषणा करनी पड़ी।
उसी दिन आतंकवादी घटना के कारण बोंगा तेलक्षेत्र तट से शेल को अपने कर्मचारियों को हटाना पड़ा था, बहरहाल वहां उत्पादन जारी है। फरवरी में बम विस्फोट की घटना के बाद शेल का फोर्काडॉस निर्यात टर्मिनल बंद पड़ा है। (भाषा)