लाहौर। पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर शहर में आज एक पार्क के बाहर हुए विस्फोट में 69 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल थे। यह जानकारी पाकिस्तान के टीवी चैनल जियो ने दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बच्चों के पार्क में हुए इस हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।
चूंकि आज रविवार का दिन था और लोग छुट्टी मनाने के लिए बड़ी संख्या में पार्क में आए थे। आत्मघाती हमलावर जानता था कि छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में लोग पार्क में आएंगे, लिहाजा उसने आत्मघाती विस्फोट के लिए शाम का वक्त चुना। (वेबदुनिया न्यूज)