ब्रिटेन की पीएम बनते ही मुश्किल में लिज ट्रस, अविश्वास प्रस्ताव के लिए 100 सांसद एकजुट

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (08:54 IST)
ब्रिटेन में हाल ही में लिज ट्रस ने पीएम का पद संभाला था, लेकिन कुछ ही दिनों में वे मुश्किलों में आ गईं हैं। हालात यह है कि लिज ट्रस के लिए कुर्सी बचाना मुश्किल लग रहा है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक डाउनिंग स्ट्रीट की चेतावनी के बावजूद ब्रिटिश सांसद इस सप्ताह प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस को हटाने की कोशिश कर सकते हैं।

कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से ज्यादा सांसद ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं। इसके लिए वे सभी एकजुट हो गए हैं। अब ट्रस अपनी कुर्सी बचाने के प्रयास कर रही हैं। हालांकि दूसरी तरफ ग्राहम ब्रैडी सांसदों के इस कदम का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रस को एक मौका दिया जाना चाहिए।

बता दे कि करीब एक महीना पहले ही लिज ट्रस ने ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद संभाला था। अब उन्हें पीएम पद से हटाया जा सकता है। डेली मेल ने अपने अज्ञात सोर्स के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया कि गवर्निंग कंजर्वेटिव पार्टी के 100 से अधिक सांसद ट्रस के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को समिति के प्रमुख ग्राहम ब्रैडी को सौंपने के लिए तैयार हैं। पत्र के जरिए ट्रस को यह बताने की कोशिश की गई है कि अब उनका वक्त खत्म हो गया है।

हालांकि दूसरी तरफ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पार्टी में समिति के मुखिया ग्राहम ब्रैडी सांसदों के इस कदम का विरोध कर रहे हैं। उनका तर्क है कि ट्रस को एक मौका और दिया जाना चाहिए।
Edited By Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी