लांझू। चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। 4 लाख की आबादी वाले लांझू (Lanzhou) संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरी तरह लॉकडाउन लगा दिया गया है। दूसरी ओर, स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है।
लांझू में मंगलवार को 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसके बाद पूरे देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 29 हो गई। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रशासन ने पूरे शहर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी चीन के दो उत्तरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया था।