अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार रविवार को बैठक के दौरान अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हनीफ अतमर और अन्य उच्चस्तरीय अफगान अधिकारियों ने आतंकवादी समूहों के खिलाफ संयुक्त प्रयास मुद्दे पर चर्चा की।
अफगानिस्तान में एबीसी न्यूज से बात करते हुए मेकमास्टर ने कहा कि ट्रंप प्रशासन अफगानिस्तान में तालिबान, इस्लामिक स्टेट और इसके सहयोगी समूहों के कूटनीति, सैन्य क्षमता और आर्थिक शक्ति का पता लगा रही है।
हमारे दुश्मनों को इस बात का एहसास है और उन्होंने अपने प्रयास को बढ़ा दिया है लेकिन यही उपयुक्त समय है, जब हम अपने सहयोगी अफगानिस्तान के साथ मिलकर उनको करारा जवाब दे सकते हैं, वहीं अफगानिस्तान के राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों, सुरक्षा, आतंकवाद और विकास पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप के पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहला मौका है, जब किसी उच्च स्तरीय अमेरिकी अधिकारी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मुलाकात की। यह बैठक ऐसे वक्त हो रही है, जब अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में अमेरिका ने गत सप्ताह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट को निशाना बनाकर करीब 10 टन का महाबम गिराया था जिसमें आईएस के 36 आतंकवादी मारे गए थे। (वार्ता)