मार्क जकरबर्ग बोले, पीएम मोदी से सीखें फेसबुक से चुनाव जीतना

फेसबुक के फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पीएम मोदी की सोशल मीडिया के बढ़िया इस्तेमाल के लिए जमकर तारीफ की। जकरबर्ग ने   6500 शब्‍दों की पोस्‍ट में पीएम मोदी का उदाहरण सोशल मीडिया के जरिए बड़े पैमाने पर लोगों से जुड़ने के लिए दिया। यह पोस्ट वैश्वीकरण और दुनियाभर के लोगों को आपस में जोड़ने में सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर थी। 


 
 
जकरबर्ग के अनुसार सोशल मीडिया के कारण अमेरिका में हो रही गतिविधियों की जानकारी सारी दुनिया को लगती है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के फायदों के बारे में जकरबर्ग ने लिखा कि वोटिंग के बाद भी लोगों को खास मुद्दों से सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। इससे पूरी प्रक्रिया में रूचि बनी रहेगी। जनता और चुनाव जीत चुके नेताओं के बीच बातचीत सोशल मीडिया के माध्यम से चलती रह सकती है। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और पार्टी सदस्यों से बैठकों और सूचनाओं की जानकारी फेसबुक पर डालने का आदेश दिया था। 
 
इसी तरह के अन्य उदाहरण में जकरबर्ग ने केन्या का नाम लिया। उन्होंने बताया कि यहां बड़े पैमाने पर गांव वॉट्सएप के माध्यम से आपस में जुड़े हैं। फेसबुक पर सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला और इसके माध्यम से लोगों में पकड़ बनाए रखने वाला व्यक्ति चुनाव में जीत दर्ज कर सकता है। इसका सीधा उदाहरण भारतीय पीएम मोदी द्वारा 2014 के चुनाव में सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव में जमकर फायदा लेना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें