लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पुत्री एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर करारा प्रहार करते हुए उन्हें ‘चयनित, असमर्थ’ प्रधानमंत्री करार दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके (खान के) सभी साक्षात्कार और भाषण नवाज शरीफ पर केंद्रित होते हैं। उन्होंने खान को अन्य मामलों पर भी ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया। सुश्री मरियम ने कहा कि आप चयनित नेता हो सकते हैं, लेकिन आप पाकिस्तान के प्रधान ‘अक्षम’ मंत्री हैं। आप जागिए और देश तथा इसके लोगों की सेवा कीजिए।
उन्होंने कहा कि यह वही मोदी हैं जो नवाज शरीफ के कार्यकाल में पाकिस्तान आए थे। आपके फोन कॉल को क्यों नहीं लोग उठाते हैं? क्यों लोग आपसे बात नहीं करते हैं? क्योंकि आपने सत्ता में अपना रास्ता भुला दिया है। आप कठपुतली हैं, आप किसी के निर्देश पर नाचते हैं। यही वजह है कि कोई भी देश आपका सम्मान नही करता है।