तुर्की के जंगलों में भीषण आग, भारी तबाही, कई लोग झुलसे

Webdunia
शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (22:28 IST)
तुर्की के दक्षिणी हिस्से में स्थित जंगल में कम से कम 60 से ज्यादा जगहों पर भीषण आग लगने से भारी तबाही हुई है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तेज हवा और चिलचिलाती धूप की वजह से आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खबरों के अनुसार, भूमध्यसागरीय और दक्षिणी एजियन क्षेत्रों में जंगल की आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। आग में झुलसे लोगों को अस्‍पताल भेजा गया है। तेज हवा और चिलचिलाती धूप की वजह से आग पर कापू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये आग 60 से ज्यादा जगहों पर फैल चुकी है।

जंगलों के किनारे बसे होटलों और रिसॉर्ट को इस भीषण आग से भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों की व्यापक जांच के आदेश दिए जा चुके हैं और जांच जारी है। तुर्की सरकार का कहना है कि जंगल में लगी आग के लिए जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

आग लगने की वजह से कई गांवों को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। इस भीषण आग से 1500 एकड़ जमीन में लगी फसल तबाह हो गई।जंगल में लगी इस आग के बाद सोशल मीडिया पर कई खौफनाक वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख