ट्रंप का खौफ, मैक्सिको शैतान से बात करने को भी तैयार

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (11:34 IST)
न्यूयार्क। मैक्सिको के आर्थिक मंत्री इल्देफोंसो गुआजार्डो विल्लारीयल ने कहा है कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जीत जाते हैं तो उनका देश शैतान से बातचीत करने को भी तैयार है।
 
विल्लारीयल ने मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो समेत पेरू, चिली और कोलंबिया के राष्ट्रपतियों के साथ एक मंच साझा करने के दौरान यह प्रतिक्रिया दी है।
 
उन्होंने कहा कि हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते का जोखिम बर्दाश्त नहीं कर सकते। यदि हमें 
 
मैक्सिको के लोगों की सुरक्षा की गारंटी के लिए शैतान से भी बातचीत करनी पड़ी तो हम ऐसा भी करेंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें