लंदन। ब्रिटेन के उत्तरी लंदन में मैकडोनॉल्ड के एक रेस्तरां में 19 वर्षीय एक किशोरी को ऑर्डर देने से इसलिए रोक दिया गया, क्योंकि उसने हिजाब पहना हुआ था। यह बात एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। 'द इंडिपेंडेंट' की खबर के मुताबिक सेवन सिस्टर रोड पर मौजूद मैकडोनॉल्ड आउटलेट के बाहर खड़ी इस लड़की से गार्ड ने कहा कि अगर वह ऑर्डर देना चाहती है तो उसे हिजाब उतारना होगा।
गार्ड ने लड़की से कहा कि आपको बस इसे (हिजाब) ही उतारना है। इस पर लड़की ने प्रतिक्रिया दी कि यह सिर्फ इसे उतारने का मामला नहीं है। मैं इसे धार्मिक कारणों से पहनती हूं और मुझे इसे लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं है और मैं पंक्ति में खड़ी रहूंगी और जो चाहिए वह लूंगी, क्योंकि यह ठीक नहीं है।