ट्रंप के एक संवाददाता सम्मेलन में मैक्सिको को फिर से चेतावनी देने के कुछ ही घंटों बाद पेना नीतो ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार आगामी अमेरिकी सरकार के साथ खुली एवं पूर्ण वार्ता करने को तैयार है। उन्होंने नेशनल पैलेस में मैक्सिको के राजदूतों की एक वार्षिक बैठक में कहा कि सुरक्षा, प्रवास और व्यापार सहित हमारे द्विपक्षीय संबंधों को निर्धारित करने वाली हर बात वार्ता की मेज पर है।
उन्होंने कहा कि हम एक देश के तौर पर और मैक्सिको के नागरिक होने के तौर पर ऐसी किसी चीज को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो हमारी प्रतिष्ठा के खिलाफ हो। पेना नीता ने कहा कि यह स्पष्ट है कि हमारे आगामी अमेरिकी सरकार के साथ कुछ मतभेद हैं, जैसे कि दीवार संबंधी विवाद, जिसका भुगतान मैक्सिको बिलकुल भी नहीं करेगा।