MH370 विमान ने 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चीन के बीजिंग शहर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ समय बाद यह विमान रडार से गायब हो गया और नियंत्रण कक्ष से इसका संपर्क टूट गया। बाद में विमान के अवशेष हिन्द महासागर में पाए गए थे।
अटलांटिक पत्रिका की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विमान में उसके पायलट जाहिरी अहमद शाह ने जानबूझकर क्रैश कर दिया। वह अकेलेपन और अवसाद से ग्रस्त था। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पायलट शाह के एक मित्र ने उड्डयन विशेषज्ञ विलियम लेंगविश को बताया कि पत्नी के छोड़कर चले जाने के बाद जाहिरी दो युवा मॉडलों का दीवाना हो गया था। इन मॉडलों की तस्वीर उसने इंटरनेट पर देखी थी।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अवसादग्रस्त पायलट ने विमान को काफी ऊंचाई पर उड़ाया और काफी देर विमान को ऊपर ही उड़ाता रहा। ऑक्सीजन की कमी के चलते सभी यात्री बेहोश हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। बाद में विमान को उसने नीचे की ओर मोड़ दिया, जिससे विमान सागर में समा गया।