अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस सोमवार को दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले सेना के भारी जमावड़े वाले सीमांत क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में किसी भी संभावना से इंकार नहीं कर रहा है।
सीमांत गांव पैन्मुन्जोम में उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन शांतिपूर्ण उपायों और वार्ता के जरिए सुरक्षा स्थापित करना चाहता है लेकिन सभी विकल्प खुले हैं, क्योंकि हम दक्षिण कोरिया की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। सैन्य सीमा रेखा (मिलिट्री डिमार्केशन लाइन) से कुछ ही दूर स्थित फ्रीडम हाउस में पेंस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका के संबंध बेहद मजबूत हैं।