फिलीपींस में स्कूल पर आतंकी हमला, छात्रों को बनाया बंधक

बुधवार, 21 जून 2017 (10:24 IST)
मनीला। दक्षिणी फिलीपींस में बुधवार तड़के आतंकवादियों ने एक स्कूल पर धावा कर वहां कई छात्रों को बंधक बना लिया। 
 
पुलिस ने बताया कि लगभग 300 हथियारबंद आतंकवादियों ने मिनडानाओ द्वीप के कोटाबाटो प्रांत के पिगकावयान शहर के एक स्कूल पर धावा कर छात्रों को बंधक बना लिया।
 
पिगकावयान पुलिस चीफ इंस्पेक्टर रीलेन मेमोन ने एक रेडियो साक्षात्कार में बताया कि बीआईएफएफ के आतंकवादियों और सेना में मुठभेड़ जारी है।
 
मेमोन ने बताया, 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि स्कूल को कब्जे में लिया गया है और वहां नागरिकों को बंधक बना लिया गया है। हम बंधक बनाए लोगों की पहचान कर रहें हैं और ये भी पता लगा रहे हैं कि कितने लोगों को बंधक बनाया गया है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें