उत्तरी फ्रांस के छोटे से शहर लील की इरिस मितेनेयर ने प्रतियोगिता के प्रस्तोता स्टीव हर्वे के अंतिम सवाल के जवाब में आज कहा कि अगर वह अंतिम तीन प्रतिभागियों में भी शामिल होंगी तो वह खुद को सम्मानित महसूस करेगी। लेकिन जब प्रतियोगित के परिणाम की घोषणा हुई और वह 86 प्रतिभागियों के बीच विजेता घोषित की गईं तो वह स्वयं आश्चर्यचकित रह गईं।