आईडीएफ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा,कु छ समय पहले, आतंकवादियों ने लेबनान से उत्तरी इज़राइल के मनारा क्षेत्र में एक आईडीएफ चौकी की ओर कई एंटी-टैंक मिसाइलें दागीं। आईडीएफ तोपखाना वर्तमान में आग के स्रोत पर हमला कर रहा है।
कमिश्नर-जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लेज़ारिनी ने एक्स पर लिखा, युद्धग्रस्त एक महीने में 100 से अधिक यूएनआरडब्ल्यूए सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। यूएनआरडब्ल्यूए शोक मना रहा है, फ़िलिस्तीनी शोक मना रहे हैं, इज़राइली शोक मना रहे हैं। इस त्रासदी को समाप्त करने के लिए अब मानवीय संघर्ष विराम की आवश्यकता है। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour