उन्होंने कहा कि अब से हम यही करेंगे, हालांकि जो पहले ही खरीद लिया गया है उसे फेंका नहीं जा सकता। हालांकि कर्तुलमस ने उन कंपनियों का सीधे-सीधे नाम नहीं लिया है लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्की की संसद ने कोका-कोला और नेस्ले के उत्पाद को बायकॉट किया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, कोका-कोला और नेस्ले की कॉफी ही दो मात्र ऐसे उत्पाद हैं जिसे संसद के रेस्त्रां के मेन्यू से हटाया गया है। हालांकि स्पीकर ने यह नहीं बताया कि ये कंपनियां किस तरह इजराइल का समर्थन कर रही हैं।