मोदी ने 'सच्चे दोस्त' को भारत आने का न्यौता दिया, क्या बोले ट्रंप...

मंगलवार, 27 जून 2017 (09:25 IST)
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार को भारत आने का निमंत्रण दिया। मोदी ने भारत और उनके प्रति दोस्ती की भावना रखने के लिए भी ट्रंप का धन्यवाद किया। 
 
मोदी ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ट्रंप के साथ अपनी टिप्पणी में कहा, 'मैं आपको अपने परिवार के साथ भारत आने के लिए निमंत्रित करता हूं और आप मुझे भारत में अपना स्वागत करने का मौका अवश्य देंगे, इसकी मुझे पूरी आशा है। मोदी और ट्रंप की पहली द्विपक्षीय बैठक में दौरान दोनों नेताओं के बीच अनेक मुद्दों पर सीधी और व्यापक बातचीत हुई।
 
ट्रंप ने अमेरिका की यात्रा और व्हाइट हाउस आने के लिए मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि उन दोनों ने बहुत सार्थक बातचीत की।
 
उन्होंने कहा, 'हमारी भागीदारी का भविष्य इससे बेहतर कभी नहीं रहा। भारत और अमेरिका हमेशा दोस्त रहेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे।' मोदी ने विशेष तौर पर ट्रंप की पुत्री इवांका को भारत में इस साल होने वाले वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में अमेरिकी प्रतिनिधि प्रमुख के तौर पर भारत आने के लिए आमंत्रित किया। ट्रंप ने कहा, 'और मुझे भरोसा है कि उसने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें