मोदी बोले, कालेधन पर और सख्ती होगी...

शनिवार, 12 नवंबर 2016 (13:11 IST)
कोबे। जापान की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालाधन रखने वालों को कड़ी चेतावनी दी। मोदी ने कहा कि ईमानदारों की रक्षा करूंगा और कालेधन रखने वाले को नहीं छोड़ूंगा। 
 
कालाधन की ओर संकेत करते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि पैसे बैंक में जाने के बजाय गंगा जी में चले जाए। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों की रक्षा करने के लिए मेरी सरकार सबकुछ करेगी, लेकिन बेईमाना का हिसाब चुकता कर ही रहेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना हमने एकाएक नहीं लाई, पहले काला धन जमा करने की योजना लाई, जिसके तहत 66 हजार करोड़ रुपए आए। इसके बाद लोग कहने लगे मोदी फेल हो गए। मोदी ने कहा कि पिछले दो साल में कालाधन के खिलाफ किये गये विभिन्न उपायों से देश के खाते में सवा सौ करोड़ रुपए आए।
 
उन्होंने कालाधन रखने वालों को आगाह करते हुए कहा कि ये न सोचें कि 30 दिसंबर के बाद कुछ नई योजना नहीं आयेगी, इसलिए वे कम से कम अपना नहीं तो अपने बेटों की तो चिंता करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें