Bangladesh Crisis : मोहम्मद यूनुस बोले- बांग्लादेश के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी सरकार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (21:08 IST)
Mohammad Yunus's statement on Bangladesh : शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण करने के लिए पेरिस से बांग्लादेश लौटे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बांग्लादेश के पुनर्निर्माण में उनकी मदद करने का भी आग्रह किया।
ALSO READ: बांग्लादेश लौटेंगी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, बेटे ने बताया वापसी का वक्त
छोटे-छोटे ऋण के मामले में अपने शानदार कार्यों के लिए 2006 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले यूनुस (84) को मंगलवार को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन द्वारा संसद भंग किए जाने के बाद अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था। इससे पहले व्यापक प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चली गई थीं।
ALSO READ: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया, आंदोलनकारी छात्रों की मांग मंजूर
ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस गए यूनुस दुबई से होते हुए स्वदेश लौट आए हैं। यूनुस को लेकर अमीरात की उड़ान (ईके-582) स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:10 बजे हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां, वरिष्ठ अधिकारियों, छात्र नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
 
हमें इस आजादी की रक्षा करनी है : हवाई अड्डे पर यूनुस ने उन युवाओं के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने हसीना के खिलाफ आंदोलन को सफल बनाया। उन्होंने कहा, हमें दूसरी बार आजादी मिली है। हमें इस आजादी की रक्षा करनी है। प्रधानमंत्री पद के समान पद मुख्य सलाहकार की शपथ लेने के लिए तैयार यूनुस ने कहा कि उनका पहला कार्य अराजक गतिविधियों और अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों को नियंत्रित करते हुए कानून-व्यवस्था को बहाल करना होगा।
ALSO READ: पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर कैसे हैं हालात - ग्राउंड रिपोर्ट
उन्होंने इन घटनाओं को एक साजिश का हिस्सा बताया। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से उनकी बात सुनने का आग्रह किया और छात्रों तथा युवाओं की मांग पर अंतरिम सरकार की कमान संभालने पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, हमें ऐसी सरकार बनानी है जो अपने नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन दे।
 
यह है हमारी पहली जिम्मेदारी : उन्होंने नागरिकों से देश को विरोध प्रदर्शनों के दौरान पैदा हुई अराजकता से बचाने के लिए कहा। यूनुस ने कहा, अगर आपको मुझ पर भरोसा है, तो आप सुनिश्चित करें कि देश में कहीं भी किसी पर कोई हमला न हो। यह हमारी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, यदि मैं ऐसा नहीं कर सकता और आप मेरी बात नहीं सुनते, तो यहां मेरी कोई उपयोगिता नहीं है।
 
यूनुस ने कहा कि देश अब युवाओं के हाथ में है। उन्होंने कहा, देश अब आपके हाथों में है। अब आपको अपनी आकांक्षाओं के अनुसार इसका पुनर्निर्माण करना है। आपको देश के निर्माण के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करना होगा। आपने देश के लिए आजादी हासिल की है।
ALSO READ: बांग्लादेश हिंसा में 232 लोगों की मौत, 209 कैदी फरार
उन्होंने अबू सईद को भी श्रद्धांजलि दी, जो भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए शुरुआती लोगों में से एक थे। यूनुस सीधे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास बंगभवन जाएंगे। बांग्लादेश में निर्वाचित सरकार बनने तक अंतरिम सरकार देश की कमान संभालेगी। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन अंतरिम सरकार को शपथ दिलाएंगे।
 
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने बुधवार को कहा था कि अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संभवतः शाम को आयोजित किया जाएगा, जिसमें लगभग 400 गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी