Bangladesh Government Crisis : आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी मुजीबुर रहमान की मूर्ति, बंगबंधु भवन और अवामी लीग को लगाई आग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 5 अगस्त 2024 (21:07 IST)
Bangladesh Government Crisis : बांग्लादेश में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश में कोटा विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को सेना के तख्तापलट और प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर चले जाने के बाद उनसे और सत्तारूढ़ अवामी लीग पार्टी से जुड़ी कई इमारतों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने धनमंडी में बंगबंधु स्मारक संग्रहालय ‘बंगबंधु भवन’ और अवामी लीग के अध्यक्ष के कार्यालय में आग लगा दी। उन्होंने अवामी लीग के ढाका जिला कार्यालय में भी आग लगा दी।
 
टेलीविजन और सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे दृश्यों में प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के संस्थापक एवं हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की एक बड़ी मूर्ति को गिराते हुए नजर आ रहे हैं। हसीना के पद छोड़ने की खुशी में हजारों लोग राजधानी ढाका की सड़कों पर उमड़ पड़े और नारे लगाते हुए देखे गए।
ALSO READ: Bangladesh Government Crisis : बांग्लादेश से लगी सीमा पर हाईअलर्ट जारी, BSF के कार्यवाहक DG पहुंचे कोलकाता
सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारी आज सुबह हसीना के आधिकारिक आवास ‘गणभवन’ में घुस आए। वे बिस्तर पर लेटे हुए और प्रधानमंत्री आवास के ड्राइंग रूम के फर्नीचर के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखे गए। कुछ लोग देश की सबसे सुरक्षित इमारतों में से एक गणभवन से टीवी, कुर्सियां और टेबल उठाकर ले जाते देखे गए।
 
4 बार प्रधानमंत्री रहीं हसीना ने आज पद से इस्तीफा दे दिया और अपनी छोटी बहन शेख रेहाना के साथ बांग्लादेश छोड़ दिया। सेना प्रमुख वकार-उज-जमां ने एक राष्ट्रीय प्रसारण में इसकी पुष्टि की। रिपोर्टों के अनुसार, वह भारत पहुंच गई हैं, जहां से वे लंदन जाने की योजना बना रही हैं। हसीना की प्रस्थान से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करने की इच्छा थी, लेकिन उन्हें ऐसा करने का अवसर नहीं मिला।
ALSO READ: bangladesh crisis : बांग्लादेश में उथल-पुछल का भारत पर क्या होगा असर, निगाहें चीन पर भी
इस बीच, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने देशवासियों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया। एक बयान में उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के साथ सार्थक बैठक हुई है।
ALSO READ: बांग्लादेश में तख्ता पलट, शेख हसीना का इस्तीफा, सेना बनाएगी अंतरिम सरकार
जनरल जमां ने सभी दलों के साथ बैठक के बाद घोषणा की कि देश में अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने सभी राजनीतिक दलों के साथ सार्थक चर्चा के बाद देश में अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया है। हम स्थिति को सुलझाने के लिए अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से बात करेंगे। (इनपुट एजेंसियां) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी