शुरुआती जांच में यह पता चला कि रेस्तरां में 35 कर्मचारियों ने भोजन पकाने से पहले मांस की सही तरह से जांच नहीं की। इनमें से अधिकतर की चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट खाली है, जो गैरकानूनी है। रेस्तरां के अंदर स्वच्छता प्रबंध का भी अभाव है।
रेस्तरां में पानी के अंदर क्लेबसीला एसपीपी नामक बैक्टीरिया का पता चला है। सोडा मशीन में ई-कोलाई बैक्टीरिया के भी निशान मिले हैं और 4 लोग शिगेला रोगाणु के संपर्क में आए हैं, जिसकी वजह से केएफसी कर्मियों के संपर्क में आने के बाद लोगों को डायरिया और बुखार हुआ। (भाषा)