बांग्लादेश के सूचना सलाहकार का दावा, हसीना की अवामी लीग के 1 लाख से अधिक सदस्य भागे भारत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (12:33 IST)
ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने मंगलवार को दावा किया कि अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के 1 लाख से अधिक सदस्य भारत भाग गए हैं। मीडिया में आलम का यह बयान आया।ALSO READ: मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना, भारत के मुकाबले चीन को क्यों तरजीह दे रहा है बांग्लादेश

बांग्लादेशी समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24डॉट कॉम के अनुसार आलम ने यह टिप्पणी यहां ईद के अवसर पर आयोजित एक समारोह में की जिसमें हसीना के कार्यकाल के दौरान कथित रूप से लापता या मारे गए व्यक्तियों के परिवार शामिल हुए थे।ALSO READ: चीन-बांग्लादेश-पाकिस्तान की तिकड़ी भारत के लिए खतरे की घंटी, भारत क्‍यों दे रहा ईद की बधाई?
 
इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मानवाधिकार समूह 'मेयर डाक' ने शहर के तेजगांव क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार हसीना की आलोचना करते हुए महफूज आलम ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए लोगों को जबरन गायब कर दिया और उनकी हत्या करवा दी।(भाषा)ALSO READ: रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी