हमले में 69 पुरुषों की मौत : 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को नई सरकार समर्थित लड़ाकों ने शीर, मुख्तारिएह और हफ्फा गांवों पर हमला किया जिसमें 69 पुरुषों की मौत हो गई, किसी महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। संगठन के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि उन्होंने सामने दिखाई देने वाले हर आदमी की हत्या कर दी। बेरूत के 'अल-मायदीन' टीवी ने भी अपनी एक खबर में 3 गांवों पर हमलों की जानकारी दी और कहा कि सिर्फ मुख्तारिएह गांव में हमले में 30 से अधिक पुरुष मारे गए।
ALSO READ: उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत, कई घायल