वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है क्योंकि 51 फीसदी अमेरिकी मतदाता उनके कार्य से संतुष्ट हैं। लोगों की राजनीतिक पसंद का आकलन करने वाली अमेरिकी कंपनी रासमुस्सेन रिपोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है।
रिपोर्ट्स ने इस संबंध में सर्वेक्षण करने के बाद दावा किया है कि 51 फीसदी अमेरिकी मतदाता ट्रंप के कार्य से संतुष्ट हैं जबकि 48 फीसदी मतदाता उन्हें पसंद नहीं करते हैं।
कंपनी की इस रिपोर्ट को प्रतिदिन 500 मतदाताओं के टेलिफोनिक सर्वेक्षण के आधार पर तैयार किया गया है।
यह सर्वेक्षण अमेरिका में इस वर्ष तीन नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है।
इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन खड़े हैं। बिडेन पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में अमेरिका के उप राष्ट्रपति रह चुके हैं।(वार्ता)